Tag Archives: Sanokhar

सनोखर कार्तिक मेला के आखिरी दिन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

आयोजित जागरण में खूब झूमे ग्रामीणकहलगांव ( भागलपुर )। अनुमंडल स्थित सनोखर बाजार में आयोजित सात दिवसीय कार्तिक मेला समारोह के सातवें दिन जागरण संध्या का भव्य आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन संजीव कुमार नगर अध्यक्ष कहलगांव ने किया। गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कर स्थापित प्रतिमा को विसर्जित किया गया। मौके पर कुंदन कुमार, सौरव कुमार झा, कृष्ण पांडेय, मिथिलेश सिंह, मोतीलाल भगत, प्रमोद मंडल, मेला समिति के अध्यक्ष नितिन भगत,प्रियांशु राज, निक्कु महतो, भीम साह, अमित गुप्ता, छोटेलाल सिंह, शिवांशु शर्मा, दीनू महतो, अमरेंद्र सिंह, अन्नु सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। DESK 04 B