November 21, 2024
सनोखर के कार्तिक मेला में गंगा महाआरती ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bका भव्य आयोजन, मेले में ग्रामीणों की भीड़ भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड स्थित सनोखर बाजार में आयोजित सात दिवसीय कार्तिक मेला समारोह के छठे दिन वाराणसी के गंगा महाआरती के तर्ज पर कार्तिक महाराज की महाआरती आयोजित की गई। बनारस से आए हुए पंडितों द्वारा विधि विधान द्वारा कार्तिक भगवान की महाआरती किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्तिक पूजा के यजमान अंकित टेकरीवाल ने बताया कि यहां कार्तिक मेले के अवसर पर पिछले तीन सालों से महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।वहीं रात्रि में सनोखर बाजार स्थित रंगमंच पर डांस इंडिया डांस सीजन 3 का भव्य आयोजन हुआ जिसमें कहलगांव , भागलपुर , नवगछिया के अतिरिक्त झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों के कलाकारों ने […]