August 31, 2024
सांसद अजय मंडल शराब तस्करी करते हैं और अफीम की खेती करते हैं: जदयू विधायक गोपाल मंडल का आरोप ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर: जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद अजय मंडल पहले अफीम की खेती करते थे, बिजली के तार और रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी कर बेचते थे, देसी शराब बनाते थे, और अब ट्रक पासिंग के नाम पर वसूली करते हैं। गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर झारखंड से शराब मंगाकर पीने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनका पूरा खानदान गलत कामों में लिप्त है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में शराबबंदी है, और वे विधानसभा में शपथ लेकर प्रतिबद्ध हैं कि न पीएंगे, न पीने देंगे। विधायक ने आगे कहा कि भागलपुर में जितना […]