Tag Archives: Sanskritik

सांस्कृतिक परिषद टीएनबी कॉलेज भागलपुर के द्वारा आयोजित हुई कल्चरल मीट 2022 का कार्यक्रम // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी भागलपुर। भागलपुर,सांस्कृतिक परिषद् टी.एन.बी. कॉलेज भागलपुर के द्वारा आयोजित होने वाली कल्चरल मीट-2022 अंतर्गत आज ललित कला प्रतियोगिता मे रंगोली ,पोस्टर मेकिंग,पेंटिंग,ऑन द स्पॉट पेंटिंग,कार्टूनिंग,क्ले मॉडलिंग,कोलाज,फोटोग्राफी,इंस्टालेशन,का आयोजन किया गया ! जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉक्टर संजय कुमार चौधरी ,सांस्कृतिक परिषद् की अध्यक्षा प्रो.अर्चना कुमारी साह, डॉ मनोज कुमार दास डॉ अनिरुद्ध कुमार , सांस्कृतिक परिषद् की सचिव डॉक्टर जनक कुमारी श्रीवास्तव डॉक्टर जागृति प्रभात, और डॉक्टर चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया!कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉस्फी की प्रो.नीलिमा कुमारी, पीजी डिपार्टमेंट ऑफ उर्दू की प्रो.शिरीन जुबां खानम और मारवाड़ी महाविद्यालय की डॉक्टर स्वस्तिका दास ने निभाई DESK 04 B

सांस्कृतिक समन्वय समिति भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

सांस्कृतिक समन्वय समिति,भागलपुर द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांकेतिक रूप से “नववर्ष सांस्कृतिक मेला” का आयोजन किया गया। मेला का केंद्रीय विषय साझी संस्कृति साझी विरासत था । नवर सांस्कृतिक मेला की शुरुआत पीस सेंटर द्वारा प्रेम, सौहार्द और शांति पर केंद्रित बाल चित्र प्रतियोगिता से हुई । चित्र प्रतियोगिता के  सीनियर ग्रुप में रवि कुमार, रूद्र प्रिया और पीयूष ने वहीं जूनियर ग्रुप में अयान, अनन्या श्री और यशस्वी कश्यप ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिससे वरिष्ठ समाजकर्मी एनुल होदा के हाथों पुरस्कृत किया गया संचालन करते हुए नव वर्ष सांस्कृतिक मेला के संयोजक राहुल ने कहा कि साझी संस्कृति  हमारे देश की ताकत है । हम इन्हीं  सांस्कृतिक मूल्यों की बदौलत दुनिया […]