Tag Archives: Santan hone ka

Noimg

संतान होने का लालच देकर महिला से रुपये ठगने वाला बाबा पुलिस हिरासत में ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकन्दपुर चौक पर एक ढोंगी बाबा के द्वारा महिला से तंत्र मंत्र के द्वारा संतान होने के नाम पर रुपया ठगने के मामले में गोपालपुर पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया है. विवाहित महिला क्रांति देवी ने बताया कि मेरा घर बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी बिशनपुर में है. मुझे संतान नहीं हो रहा है. शनिवार को बाबा लाल वस्त्र में मेरे मायके बड़ी मकन्दपुर गांव आए हुए थे . उन्होंने मुझे संतान देने की बात कह कर ₹3900 की ठगी कर लिया तथा उनके द्वारा तंत्र मंत्र व पूजा पाठ कर मोबाइल फोन पर बात करने के लिए कहा गया था. उक्त बाबा के द्वारा शनिवार की शाम को फोन कर संतान […]