Tag Archives: saptah v viptah

मिथिला का लोक पर्व सप्ता व विपता व्रत कथा आरंभ, महिलाएं वैशाख शुक्लपक्ष के आखिरी रविवार तक बांधे रहती हैं डोरा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

होली के दिन जहां सभी लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रहते हैं वहीं मिथिला की महिलाएं सप्ता-डोरा पूजा की तैयारी करने में भी व्यस्त रहती हैं। दो माह तक चलने वाला यह विशेष पर्व फाल्गुन मास के पूर्णिमा की रात्रि और चैत्र माह की पहली किरण (परीव) से शुरू होता है एवं वैशाख शुक्ल पक्ष के अंतिम रविवार को समाप्त होता है। इस दो महीने के दौरान महिलाएं प्रत्येक रविवार को किसी एक जगह जमा होकर सप्ता का कथा सुनती हैं और इस दौरान दाएं हाथ की बांह में डोरा (धागा) बांधती हैं। इस कथा की अगर बात करें तो इसमें कहा गया है कि प्राचीन समय की बात है एक राजा थे जिनका नाम नल था व उनकी पत्नी […]