November 1, 0001
सैकड़ों समर्थकों के साथ तेतरी में महेश प्रसाद सिंह नें रविवार को किया जनसम्पर्क ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ तेतरी पंचायत के उत्तरी भाग संख्या 9 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह चारपाई छाप पर वोट कर विजयी बनाने को लेकर जनसम्पर्क रविवार संध्या किया । बताते चलें कि महेश प्रसाद सिंह प्रत्येक दिन टोली बनाकर व उनके समर्थक गाँव के विभिन्न मोहल्ले में। प्रत्येक दिन जनसम्पर्क कर रहें हैं । वहीं रविवार को समर्थकों का जत्था लेकर उन्होंने जनसंपर्क किया वही जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोगों के प्यार स्नेह की बदौलत वह अपनी जीत दर्ज करेंगे वही मौके पर उनके कई समर्थक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। DESK 04