February 15, 2024
सरस्वती पूजा में भी दिखी अयोध्या की झलक ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 Bबिहपुर: प्रखंड में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में किया गया । प्रखंड के ज्यादातर गाँव में स्थापित प्रतिमाओं में अयोध्या की झलक देखने को मिली । हर जगह जय श्री राम के नारे गूँजते रहे । लगभग सभी प्रतिमाओं का पूजा पाठ कर मूर्ती का अनावरण सवेरे सवेरे हो गया । प्रखंड विक्रामपुर गाँव में मोमेंटम कोचिंग सेंटर में स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही । माता सरस्वति की प्रतिमा के साथ भगवान राम लक्षमण के सबरी के प्रेम को दर्शाते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। अयोध्या में भगवान प्राणप्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका है जब अन्य उत्सव में भी राम की झलक देखने को मिल रही है । DESK 04 B