Tag Archives: saraswati puja

सरस्वती पूजा में डीजे नही बजेगा, प्रतिमा स्थापित करने को लाइसेंस जरूरी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित पूजा कमेटी को करेंगे थाना अध्यक्ष पुरस्कृत बिहपुर – शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता सीओ बलिराम प्रसाद एवं संचालन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया.बैठक में इंस्पेक्टर विनय कुमार,बीडीओ सतीश कुमार व रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी एवं दारोगा नवीन कुमार भी मौजूद थे .वहीं बैठक में बताया गया प्रतिमा स्थापित करने के लिये हर हाल में लाइसेंस जरूरी है साथ पूजा में डीजे नही बजेगा. अगर डीजे बजा तो डीजे संचालक एवं पूजा कमिटी पर कार्रवाई होगी.पूजा के दौरान अश्लील गाना , पूजा पंडाल के पास ताश या जुआ जैसा खेल , बिना हेलमेट की बाइक , ट्रिपल लोड नही चलना,दस बजे के […]

नवगछिया : विद्या की देवी सरस्वती का विसर्जन के साथ समापन //saraswati puja

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

रंगरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसंत पंचमी पर सोमवार को विधा की देवी सरस्वती माता का सहौरा में भी श्रद्धालुओं ने दो दिनों से हर्षोल्लास पूर्वक पुजन हवन के बाद नमः आंखों से विदाई दिया प्रतिमा विसर्जन के दौरान माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा . इस अवसर पर श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा विद्या कि अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की महीमा अनमोल है मां सरस्वती से मानव जगत के बीच अमन- चैन खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामनाएं है||इस अवसर पर शुभम कुमार, बरूण कुमार,संतोष पासवान, हिरो कुमार, धीरज ,मिथुन सहित अन्य उपस्थित रहे Barun Kumar Babul