April 19, 2025
सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा खुलासा: नवगछिया के गोटखरीक में महादलितों को बेघर करने की साजिश! ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल से एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जहां अब बिहार सरकार की भूमि भी अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी जा रही है। यह मामला खरीक प्रखंड के गोटखरीक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 का है, जहां चार पीढ़ियों से 70 से 80 महादलित परिवार बिहार सरकार की जमीन पर झोपड़ी व खपरैल के घर बनाकर रहते आ रहे हैं। लेकिन अब जिस भूमि पर ये परिवार बसे हुए हैं—खाता संख्या 3408 एवं खेसरा संख्या 3409—वह भूमि सरकार की नहीं रह गई है। जनवरी 2024 में जब खरीक अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी निशांत कुमार से सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया था कि यह भूमि “अनाबाद बिहार सरकार” के […]