Tag Archives: Sarkari jamin pr

Noimg

सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर दो भाई के बीच मारपीट ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर : सनलाइट मैदान नारायणपुर के पास चकरामी निवासी नकलेश ऋषिदेव और उसके भाई अशोक ऋष देव में सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर बुधवार को मारपीट हुआ। बुधवार को नकलेस ऋषि देव सरकारी जमीन पर घर बनाने का प्रयास कर रहा था जिसका उसके भाई अशोक ऋषिदेव ने विरोध किया। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गया। मारपीट में नकलेस ऋषिदेव और अशोक ऋषि देव जख्मी हुआ । जख्मी नकली ऋषिदेव का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया। दोनों व्यक्ति ने कहा कि घटना के बारे में भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करेंगे । DESK 04

Noimg

सरकारी जमीन पर ईंट रखने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में रविवार की शाम को सरकारी जमीन पर ईंट रखने के सवाल पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये.मारपीट में एक पक्ष के देवी यादव पति रंजीत यादव को सर में गंभीर चोट लगी है तथा दूसरे पक्ष के रंजीत यादव पिता स्व विशनुदेव यादव व उसकी पत्नी कुदनी यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुधांशु कुमार द्वारा किया जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी ने शनिवार को दोनों को उक्त जमीन पर जाने से मना किया था तथा गोपालपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया था.दोनों पक्षों द्वारा आवेदन देने की तैयारी की […]

Noimg

सरकारी अमीन पर महिला ने रुपया लेकर भी जमीन मापी में टालमटोल करने का लगाया आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर सात निवाशी आशा देवी ने सरकारी अमीन सौरव कुमार पर एनआर काटने के बाद पच्चीस सौ रूप घुस लेने के बाद जमीन मापी नही करने का आरोप लगाया।आशा देवी ने कहा कि लगभग पांच महीने से नापी करने में टालमटोल कर रहा है। जबकी एनआर भी कटा लिया गया है.उसके बाद भी सरकारी अमीन सौरव कुमार ने पच्चीस सौ रूपया घुस मांगा वो भी दे दिए। लेकिन उसके बाद भी टाल मटोल कर रहा है.शुक्रवार को पीड़ित महिला अमीन के कार्यालय में घुस कर घुस लेने की बात अमीन के सामने कहा.तब अमीन ने काम नही करने की बात कही.इन सारे घटना का […]

Noimg

सरकारी अमीन पर महिला ने रुपया लेकर भी जमीन मापी में टालमटोल करने का लगाया आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर सात निवाशी आशा देवी ने सरकारी अमीन सौरव कुमार पर एनआर काटने के बाद पच्चीस सौ रूप घुस लेने के बाद जमीन मापी नही करने का आरोप लगाया।आशा देवी ने कहा कि लगभग पांच महीने से नापी करने में टालमटोल कर रहा है।जबकी एनआर भी कटा लिया गया है. उसके बाद भी सरकारी अमीन सौरव कुमार ने पच्चीस सौ रूपया घुस मांगा वो भी दे दिए। लेकिन उसके बाद भी टाल मटोल कर रहा है.शुक्रवार को पीड़ित महिला अमीन के कार्यालय में घुस कर घुस लेने की बात अमीन के सामने कहा.तब अमीन ने काम नही करने की बात कही.इन सारे घटना का परिजनों ने वीडियो भी बनाया […]

सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने का प्रयास करना पड़ा महंगा, दो दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज तथा सैकडों लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव पंचायत के सतनगर के ग्रामीणों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मंदिर बनाने का प्रयास करना महंगा पडा।इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने 28 लोगों पर नामजद प्राथमिकि व 95 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई किया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी भूषण पासवान ने लिखित आवेदन देकर बताया कि बिहार सरकार के खाते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु उक्त जमीन पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.आवेदन के आलोक में रेणु वर्मा पति उपेन्द्र सिंह, मनीष कुमार पिता रोहित गुप्ता,रमेश कुमार पिता राधे गुप्ता,सुनील पासवान पिता शंकर पासवान व साजन पासवान पिता साहेब पासवान सहित 28 लोगों पर नामजद […]