Tag Archives: Sarpanch ke

Noimg

सरपंच के पंचायत में ग्राम कचहरी लगाने पर एक युवक को जातिसूचक गाली गलौज करते हुए जमकर की गई पिटाई, मामला पहुंचा थाने, पुलिस कर रही छानबीन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत के मिरहट्टी गाँव में सरपंच के द्वारा ग्राम कचहरी लगाई गई जिसमें गाँव के एक युवक को बुलाकर ग्राम कचहरी में ही जमकर पिटाई कर दी गई यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है और यह मामला अब खाने में भी पहुंच गया है ,वही इस मामले में घायल युवक फंटूश कुमार तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि घरेलू विवाद घर में होने पर मिरहट्टी पंचायत के सरपंच सुबोध यादव द्वारा गाँव में ग्राम. कचहरी लगाकर बुलाया गया था| तभी ग्राम कचहरी में अपना प्रस्ताव रखने पर सरपंच सुबोध यादव अपनी दबंगई दिखाकर मारपीट करते हुए छोटी जाती सुचक गाली गलौज करते हुए सरपंच सुबोध यादव ने कहा कि सरपंच का […]

Noimg

सरपंच के जगह सरपंच पति करते है लोगो का पंचायती,लोगो के साथ आते है गुंडे की तरह पेश ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के पीरपैंती प्रखण्ड के पीरपैंती पंचायत की सरपंच के जगह सरपंच पति चलाते है कचहरी। जावेद अतहर नामक एक ग्रामीण ने अपने जमीन के लफड़े सुलझाने के लिए आए थे,जावेद अतहर ने बताया की सरपंच पति मो यकीन ने मुझसे फैसला करने के नाम पर 500₹ की मांग किया मैने पैसा देने से इंकार किया तो उन्होंने उसे बाहर बैठने को कह दिया घंटो बैठने के बाद जब मैं बिना बुलाए कार्यालय में चला गया तो सरपंच पति मो यकीन और उपसरपंच यासिर खान उर्फ गुड्डू उसको डांटने फटकारने लगे और बदतमीजी करने पर उतारू हो गए वहीं सरपंच पति से पूछा गया की आप कौन होते है कुर्सी पर बैठने वाले तो उसने कहा की. […]