April 30, 2023
सरपंच के पंचायत में ग्राम कचहरी लगाने पर एक युवक को जातिसूचक गाली गलौज करते हुए जमकर की गई पिटाई, मामला पहुंचा थाने, पुलिस कर रही छानबीन ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत के मिरहट्टी गाँव में सरपंच के द्वारा ग्राम कचहरी लगाई गई जिसमें गाँव के एक युवक को बुलाकर ग्राम कचहरी में ही जमकर पिटाई कर दी गई यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है और यह मामला अब खाने में भी पहुंच गया है ,वही इस मामले में घायल युवक फंटूश कुमार तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि घरेलू विवाद घर में होने पर मिरहट्टी पंचायत के सरपंच सुबोध यादव द्वारा गाँव में ग्राम. कचहरी लगाकर बुलाया गया था| तभी ग्राम कचहरी में अपना प्रस्ताव रखने पर सरपंच सुबोध यादव अपनी दबंगई दिखाकर मारपीट करते हुए छोटी जाती सुचक गाली गलौज करते हुए सरपंच सुबोध यादव ने कहा कि सरपंच का […]