July 7, 2021
नवगछिया : सर्फ दंश से स्थिति गंभीर ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव निवासी सुभाष मंडल की पुत्री तन्नू कुमारी की सर्फ दंश से स्थिति गंभीर हो गयी है. परिजनों ने आनन फानन में तन्नू को इलाज के लिए. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागज रेफर कर दिया है. जानकारी मिली है कि तन्नू को खेत में किसी विषैले सांप ने डस लिया है. DESK 04