January 18, 2024
सास ससुर की सेवा करना ही नारी का सबसे बड़ा धर्म – श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B“बोलेगी चिड़िया डाली डाली, इस धरती पर फिर से लाओ हरियाली” जो बिना कुछ चाहे सिर्फ प्रीतम का सुख चाहे उसका नाम प्रेम है नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को श्रीधाम वृंदावन से आए वैदिक पथिक भागवतकिंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में महारासलीला, श्री कृष्ण मथुरा गमन, गोपी उद्धव संवाद एवं रुक्मिणी मङ्गल वर्णन किया । अनुराग कृष्ण शास्त्री ने अपने भागवत कथा में कहा की बड़े बुजुर्ग सास ससुर पति की सेवा करना ही नारी का धर्म है । जो बिना कुछ चाहे सिर्फ प्रीतम का सुख चाहे उसका नाम प्रेम है । धर्म की शिक्षा जगत में […]