March 17, 2025
ससुराल के प्रताड़ना से तंग पीड़ित महिला ने नवगछिया महिला थाना में दिया आवेंदन, लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025महिला ने कहा, पति व सास-ससुर जानवर के तरह करते हैं पिटाई नही सुनते थाना के अधिकारी नवगछिया । गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा करारी वार्ड संख्या 01 निवासी जूली कुमारी पिता अनील साह उम्र 22 वर्ष को अंतर्जातीय विवाह करना महंगा पड़ गया। पति समेत ससुराल वालों के प्रताड़ना के कारण उसका और उसके दो बच्चे का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है, जीवन संकट में है। जुली को दो संतान भी है। पिछले एक साल से जुली के पति और सास-ससुर शारीरिक व मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता है। उसके साथ दरिंदगी व जानवर के तरह बेरहमी से मारपीट कर मायके भगा देता है। पति और सास-ससुर अब उसे रखने को तैयार नही है। महिला ने बताया कि […]