December 21, 2024
ससुराल वालों ने कर दी महिला की हत्या ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 Bनवगछिया के रंगरा थाना झल्लूदास टोला की घटना नवगछिया के रंगरा थाना झल्लूदास टोला के अखिलेश मंडल की पत्नी मोनी कुमारी की ससुराल वालों ने गले में फांसी का फंदा लगा हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची रंगरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया. मृत महिला के शरीर पर ब्लेड से सीना और हाथ कई जगह जख्म के निशान है. गले में साड़ी से फंदा लगा शव को लटका पाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक महिला के पिता कुतरूदास टोला के मानकेश्वर मंडल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मोनी कुमारी व अखिलेश […]