Tag Archives: sat dino se

Noimg

सात दिनों से गायब हुए व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिली ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर पीरपैंती-ईशीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर में 4 अक्टूबर को रात्रि 7:30 बजे मोहम्मद जलील अंसारी घर से बाहर किसी को बुलाने पर निकले थे जो अभी तक घर वापस लौट कर नहीं आया वहीं घटना की जानकारी शकीला खातून बतायी कि मेरे पति को अमरनाथ शाह ग्राम बरमसिया के निवासी रात को 7:30 बजे आए और मेरे पति को बुलाकर घर से लेकर चले गए । देर रात्रि नहीं आने पर काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया जब अमरनाथ साह के घर वालों से पूछने गए तो बताया कि अभी तक घर नहीं आया है। फिर दूसरे दिन पूछे जाने पर अमरनाथ के द्वारा जानकारी दी गई की हम सभी तीन लोग एक साथ ग्राम […]