Tag Archives: sat diwasiya

Noimg

सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – नगरपारा उत्तर पंचायत चकरामी गांव में गुरूवार को सात दिवसीय भागवत ज्ञान कथा को लेकर 121कन्याकुमारी व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाला.शोभा यात्रा कथा स्थल चकरामी से, बीरबन्ना होते हुए बीरबन्ना गंगा घाट में जल भर कर पुनः कथा स्थल पहुंचा. आयोजन समिति के सदस्य जिक्की झा ने बताया कि कथा करने अध्योया से पंडित शशिधराचार्य जी महाराज पधारे हैं. कथा गुरूवार से पांच अप्रैल तक चलेगा.मौके पर जिप सदस्य उषा मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, कौशल मिश्रा, ललन मिश्रा,मणिकांत झा, पप्पु झा, अंजनी, जिम्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. DESK 04

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – यादुका परिवार द्वारा आयोजित किये जा रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन कोलकाता से आये परमपूज्य श्रीकांत जी शर्मा के श्रीमुख से नवगछिया नगरवासियों ने कथा का श्रवण किया. कथा के अंतिम दिन कृषण-सुदामा मिलन का बहुत ही मार्मिक चित्रण किया गया और साथ ही झांकी के रूप में यजमान राजेन्द्र यादुका ने भगवान कृष्ण, रीता यादुका ने रुक्मणी और विवेक वर्मा ने सुदामा के रूप में झांकी प्रस्तुत की. गुरुदेव ने कथा के दौरान बताया कि किस तरह भगवान ने अपने मित्र सुदामा के सारे दुखों का नाश किया. उन्होंने ने बताया कि भगवान के नाम के स्मरण मात्र से मनुष्य अपने पापों का अंत कर सकता है और मोक्ष को प्राप्त कर सकता […]