July 21, 2023
सती बिहुला और माता विषहरी की गाथा है पुरानी, जानिए इतिहास ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर का प्रसिद्ध बाला- बिहुला-विषहरी का पूजा प्रारंभ हो गया. माँ को छोटी डलिया चढ़ने लगा है. यह पूजा पूरे अंग क्षेत्र में मनाया जाता है. लोगों की इसमें अपार श्रद्धा है. आपको बता दें कि इस पूजा का भागलपुर से खास नाता रहा है. ऐसा कहा जाता है कि बाला बिहुला पूजा का चंपा नगरी में उद्भव स्थल है. यहीं से इस पूजा की शुरुआत हुई है. ऐसा कहा जाता है कि माँ विषहरी को सती बिहुला के कारण ख्याति प्राप्त हुई है. जिसके कारण चंपा नगर में भव्य मंदिर व उनकी विशेष पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान शंकर की पुत्री विषहरी को ख्याति प्राप्त करने के लिए अपने पिता को बोली. तभी उनके पिता […]