August 17, 2023
सती बिहुला की गाथा का साक्षी है अंग का इतिहास, स्वर्ग लोक से अपने पति के प्राण वापस लाई थी बिहुला, बाएं हाथ से होती है विषहरी की पूजा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04कर्ण नगरी अंग प्रदेश भागलपुर में बिहुला विषहरी की गाथा महज आस्था और परंपरा का संगम नहीं बल्कि इसमें इतिहास की झलकियां भी है, सनातन धर्म में बाएं हाथ से पूजा को अशुभ माना जाता है. लेकिन भागलपुर के प्रसिद्ध पूजा में से एक मां मनसा की पूजा बाएं हाथ से ही होती है. इसके पीछे की कहानी काफी रोचक है. ऐसा कहा जाता है कि भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले सिल्क के बड़े व्यापारी चांदो सौदागर बहुत बड़े शिव भक्त थे. वह भगवान शिव का पूजन किया करते थे. लेकिन शिव की पुत्री मां विषहरी ने अपनी भी पूजा करने को कहा. जिस पर चांदो सौदागर तैयार नहीं हुआ. फिर विषहरी क्रोधित हो गई और उसके पूरे परिवार […]