Tag Archives: Sati bihula ki

Noimg

सती बिहुला की गाथा का साक्षी है अंग का इतिहास, स्वर्ग लोक से अपने पति के प्राण वापस लाई थी बिहुला, बाएं हाथ से होती है विषहरी की पूजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

कर्ण नगरी अंग प्रदेश भागलपुर में बिहुला विषहरी की गाथा महज आस्था और परंपरा का संगम नहीं बल्कि इसमें इतिहास की झलकियां भी है, सनातन धर्म में बाएं हाथ से पूजा को अशुभ माना जाता है. लेकिन भागलपुर के प्रसिद्ध पूजा में से एक मां मनसा की पूजा बाएं हाथ से ही होती है. इसके पीछे की कहानी काफी रोचक है. ऐसा कहा जाता है कि भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले सिल्क के बड़े व्यापारी चांदो सौदागर बहुत बड़े शिव भक्त थे. वह भगवान शिव का पूजन किया करते थे. लेकिन शिव की पुत्री मां विषहरी ने अपनी भी पूजा करने को कहा. जिस पर चांदो सौदागर तैयार नहीं हुआ. फिर विषहरी क्रोधित हो गई और उसके पूरे परिवार […]

नवगछिया : सती बिहुला की झांकी की हर तरह हो रही है तारीफ,मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर की थी झांकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रों के द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गई। जो कि भवानीपुर का परिभ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर तक पहुंची। वहीं नवगछिया एस डी ओ ने झंडारोहण के बाद झांकियों का अवलोकन किया। विद्यालय की तरफ से 3 झांकियां प्रदर्शित की गई। जिसमें 8वीं शताब्दी में पाल वंश के शासक धर्मपाल द्वारा बिहार प्रांत के भागलपुर में स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का परिदृष्य प्रदशित किया गया। दूसरी झांकी देश के पहले शहीद तिलकामांझी का था। जिन्हें भागलपुर स्थित तिलकामांझी चौराहा पर अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। वहीं तीसरी एवं सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रसंसनीय झांकी थी महासती बिहुला की जन्मस्थली नवगछिया से […]