July 25, 2021
नारायणपुर : सतियारा के मजदूर का हाथ कटा ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 04नारायणपुर:प्रखंड के सतियारा निवासी करीब उन्नीस वर्षीय दिलखुश कुमार कुमार गुजरात में लकड़ी काटने की मशीन आरा मिल पर मजदूरी का काम कर रहा था।गुजरात में तीन माह से काम कर रहा था। शनिवार को दोपहर काम करते समय मजदूर का बाया हाथ कट गया। जिसके कारण वह आरा मिल के पास ही बेहोश हो गया। कंपनी द्वारा उसका प्राथमिक उपचार गुजरात के अस्पताल में करवाया जा रहा है। DESK 04