April 30, 2022
सत्र 2018- 20 के छात्रावास में रह रहे छात्रों ने अपने मुआवजे को लेकर किया प्रशासनिक भवन में विरोध प्रदर्शन // GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bप्रो – वीसी ने छात्रों से कहा- अगर न्याय चाहते हो तो सभी काउंटर को बंद करो और अपनी लड़ाई खुद से लड़ो, छात्र हो किस लिए निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोरोना काल के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का छात्रावास पूर्णरूपेण बंद था, जिसमें सत्र 2017 – 19 के छात्र थे और सत्र 2018 – 20 के भी छात्र थे । 2018- 20 के छात्रों का कहना हुआ कि कोरोना काल में छात्रावास 8 महीने बंद था, जिसकी सुविधा सत्र 17 – 19 के छात्रों का पूरा मुआवजा दे दिया गया। उनलोगों का छात्रावास शुल्क भी माफ किया गया ।ठीक उसी समय सत्र 2018- 20 के छात्र भी 8 महीना अनुपस्थित थे ।वही 8 महीने का मुआवजा […]