Tag Archives: satta ke

सत्ता के बिना नीतीश नहीं करते हैं राजनीति – रविशंकर प्रसाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गठबंधन की कई गांठें हैं, कौन कब खुल जाय कहना मुश्किल नवगछिया – नवगछिया भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कई गांठें हैं. कौन सी गांठ कब खुल जाय कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का महागठबंधन भ्रष्टाचार के तीन खंभों पर खड़ी है. उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कहा कि पहला खंभा वैसे लोगों है जो भ्रष्टाचार में सजा पा चुके हैं, दूसरे वैसे लोग हैं जिनपर भ्रष्टाचार का गंभीर सवाल है. तीसरा खंभा वैसे लोगों का है जो भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करते हैं. नवगछिया भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा […]

सत्ता के मद में मस्त सुशासन की सरकार में उन्हीं के विधायक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

विधायक ने कहा – जिस जमीन पर मेरी नजर पड़ जाती है वह जमीन मेरी हो जाती है गोली से छलनी कर दूंगा , जानते नहीं गोपाल मंडल कितना खतरनाक है अपने बेबाक बयान व अलग-अलग अंदाज़ के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल दबंगई में अब जमीन विवाद के आरोप में नजर आ रहे हैं । गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर के जीरो माइल के बरारी मोहल्ला निवासी धनंजय यादव पेसर स्व० विश्वनाथ यादव ने थाने में प्राथमिकी हेतु आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।दिये आवेदन में धनंजय यादव ने लिखा है. कि उनका जमीन मौजा बरारी, अंचल- सबौर, खाता सं0-84, खसरा नं0-117 118 है। जो वजरिये […]