Tag Archives: saty sankalp

Noimg

सत्य संकल्प योग केंद्र के द्वारा तीन दिवसीय दशम स्थापना दिवस का होगा आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी तीन दिवसीय योग कार्यक्रम 14 से 16 अक्टूबर को होगा आयोजित भागलपुर, सत्य संकल्प योग केंद्र भीखनपुर भागलपुर के दशम स्थापना वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस मधुर कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से कई योग गुरु पधार रहे हैं विभिन्न संस्थानों के धर्माचार्य योग एवं अध्यात्म के विषय में विस्तृत चर्चा होगी प्रधान संरक्षक के रूप में परमहंस आगमन नंद महाराज उपस्थित होंगे वही मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा आशुतोष जी महाराज सिस्टर अनीता ईश्वर नाम दास शंकर मिश्र एवं कुलगीत रचेता आमोद मिश्र डॉ निशा झा के अलावे दर्जनों विद्वान जन उपस्थित रहेंगे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भजन संध्या एवं बच्चों […]