January 14, 2024
सत्य बोलना ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म – भागवत किंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के बाल भारती विद्यालय में आयोजित हो रहा श्रीमद्भागवत कथा नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में आयोजित हो रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से आए वैदिक पथिक भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में ब्रहाण्ड की उत्पत्ति भगवान का विराट प्राकट्य विदुर मैत्रय संवाद कपिलोपाख्यान किया । अनुराग कृष्ण शास्त्री ने अपने भागवत कथा में कहा कि सत्य बोलना जीवन का सबसे बड़ा धर्म है । बोलने से पहले सोच लें जिसे हम निभा सके वही बोलना चाहिए । इसलिए बोलने से पहले थोड़ा सोच कर बोलना चाहिए । दान देने वाले को कभी रोकना नहीं चाहिए यह बहुत बड़ा पाप है । जीवन में गुरु […]