Tag Archives: Satya karam karne se

सत्य कर्म करने से मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ती होती है : वर्षा नागर  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कृष्ण मंदिर में हो रही है सुवचनों की वर्षा नारायणपुर : प्रखंड के कृष्ण मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जन्माष्टी पर्व पर आयोजित भागवत कथा में उज्जैन की कथावाचिका बर्षा नागर ने कहा सत्य कर्म करने से मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. कथा का पांचवा दिन पर कथावाचिका ने कंस और कृष्ण के चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. साध्वी वर्षा नागर ने कहा कि कंस बुराई, अहंकार, अंधेरा और तमस का प्रतीक है जबकि कृष्ण प्रेम, स्नेह, वात्सल्य और करुणा के प्रतीक है. कंस का रास्ता विध्वंश की ओर जाता है जबकि कृष्ण का रास्ता आनंद की ओर जाता है. मौके पर मौजूद बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि कथा का […]