Tag Archives: Savan ki

सावन की तीसरी सोमवारी पर जगतपति नाथ महादेव का भव्य श्रृंगार पूजा,भजनों पर झूमे भक्त | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसावनDESK 04 B0

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर, गोपाल गौशाला में सावन की तीसरी सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के जगतपति महादेव रूप का भव्य श्रृंगार पूजन किया गया। सोमवार की देर रात तक पंडित अजीत पांडे बाबा द्वारा यजमान जगतपति नाथ महादेव के पुजारी रंजन बाबा द्वारा आयोजित इस पूजा में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। मंदिर के पंडित रंजन बाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी। भजन संध्या में भक्तों को भगवान शिव की भक्ति में डुबो दिया। श्री श्री 108 श्री महा […]

Noimg

सावन की तीसरी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालु (डाक बम) अगुवानी सुल्तानगंज रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने रविवार को‌ बोलबम का जयकारा लगाते ट्रेन एवं बस से डाकबम, बाइक बम एवं साधारण बम अगुवानी गंगा घाट (सुल्तानगंज) रवाना हुए। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष बिमल शर्मा ने बताया कि देर शाम तक डाकबम अगुवानी गंगा घाट पहुंचते रहे। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर पहुंचकर मेले का जायजा लिया एवं पूजा अर्चना की। वहीं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। DESK 04 B

Noimg

सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के सभी शिवालय में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, शहर के सभी शिव मंदिरों में किया गया जलाभिषेक,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिवालय ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर, भगवान शिव के प्रिय मास सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, अहले सुबह से ही भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया, शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा, इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर. फल फूल नैवेद्ध भांग धतूरा बेलपत्र आदि चढ़कर पूजा अर्चना किया इसके साथ ही श्रद्धालु पूजा कर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार एवं देश की मंगल कामना की, आज शहर के सभी शिवालयों में सुबह […]

Noimg

सावन की सातवीं सोमवारी पर ब्रजलेश्वरधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : सावन की सातवीं सोमवारी पर ब्रजलेश्वरधाम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. तड़के सुबह से ही आसपास का इलाका बोलबम के जयकारों से गूंजते रहा. नजदीकी गंगा घाट से भक्त डाकबम के तौर पर जलार्पण के लिए पहुंच रहे थे.शिवभक्तों ने महादेव पर फूल ,बेलपत्र ,भांग ,धतूरा आदि चढ़ाया. वहीं मंदिर से सटे कुंआ पर भी शिवभक्तों ने स्नान कर जलार्पण किया. वहीं शिवभक्त महिलाएं नंदी के कान में भी मनोकामना सुनाती नजर आई. मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, गोपाल चौधरी ने दावा किया कि 80 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया. इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में अलग -अलग प्रवेश द्वार से भक्तों को प्रवेश कराया गया. व्यवस्था को बनाये रखने के […]

Noimg

सावन की छठी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वर धाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : सावन की छठी सोमवारी पर अल सुबह से ब्रजलेश्वरधाम बोलबम के जयकारों से गूंजने लगा.यह सोमवारी मलमास की आखिरी सोमवारी थी, जिस कारण शिवभक्तों की संख्या में अचानक सी बाढ़ आ गयी. करीब दस दंडी बमों ने महादेव को जलार्पण कर सुख शांति की कामना की. शिवभक्तों ने महादेव पर फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाया.मंदिर से सटे कुआं पर शिवभक्तों ने स्नान कर जल अर्पण किया. मेला कमेटी के मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय , विमल शर्मा, गोपाल चौधरी, विलास,संजय, डब्लू , विजय, किशो राय, सुधीर, वीरकुंवर सिंह शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा में तैनात दिखे. बिहपुर सीएचसी की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया था, जहां शिवभक्तों को मुफ्त दवा दी गयी. DESK 04

Noimg

सावन की चौथी सोमवारी को लेकर हजारों कांवरिया बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए हुए रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सूलतानगंज में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढाने रवाना हुए| इस दौरान बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, युपी, छत्तीसगढ़ के कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं| इस लिए बाबा भोलेनाथ को जल चढाने अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढाने जाते हैं| इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है| साथ ही कच्ची कांवरिया पथ में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विभाग के द्वारा व्यवस्था की गई है DESK 04

Noimg

सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर-सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालु अजगैबीनाथ शिवलिंग के दर्शन करने और जल चढ़ाने को बेताब दिखे। शिव धाम हर हर महादेव व बोलबम की नारों से गूंज रहा है। आज सोमवारी पर अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है। दरअसल आज सोमवार पर अमावस्या है जिसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है, सावन की हरियाली अमावस्या भी है। आज पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण हो रहा है साथ ही हर्षण व. सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं साथ ही रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। आज के सोमवार पर महादेव की पूजा अर्चना करने पर चार गुना अधिक फलदायी है। इसको […]

Noimg

सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा जनसैलाब, हजारों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर हुए बाबा धाम को रवाना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, सावन की पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने व बैधनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्तरवाहिनी गंगा में सैलाब उमड़ पड़ा है। रात के 12 बजे के बाद से ही काफी संख्या में गंगा में स्नान कर श्रद्धालु बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे है। सुलतानगंज गंगा तट केसरियामय हो चुका है। प्रशासन की ओर से गंगा नदी में एसडीआरएफ व नाविक की तैनाती की गई है साथ ही गंगा में बैरिकेडिंग भी की गई है वहीं गंगा घाट पर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैधनाथ धाम जाने की संभावना है। वहीं सोमवारी को लेकर गंगा स्नान के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय लोग […]

सावन की फुहार…  दादी के साथ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऩवगछिया – आज स्थानीय श्री शीतला माता मंदिर में श्री राणी सती भक्त मंडल द्वारा दादी का सिंधारा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. सावन का झूला पर झूला झूलकर सभी दादी भक्त आनंद से हिचकोले खा रहे थे, राध्या श्री का फर्नीशिंग का स्टाल, सीमा रूंगटा का लड्डू गोपाल की पोशाक व ज्वेलरी,  बीना सर्राफ का बैग, राखी, सुनीता मुनका का टपरवेयर के एयर टाइट डब्बे आकर्षण का केन्द्र बने रहे. आयोजक मंडल में सीमा रूंगटा, बीना सर्राफ, कान्ता केजरीवाल, सुषमा अग्रवाल, लता गोपालका, कुसुम मुनका, सुनीता मुनका, मीना तुलस्यान व अन्य उपस्थित थे. DESK 04