Tag Archives: Savitri aantrik seva

सावित्री आंतरिक सेवा ट्रस्ट के द्वारा मिट्टी का बर्तन वितरित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर। सावित्री आंतरिक सेवा ट्रस्ट बाराहाट ईशीपुर के संस्थापक स्काउट प्रशिक्षक मुकेश आजाद के निर्देशन में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन अलग-अलग संस्था संगठन के लोगों के बीच बांटे गए ताकि अधिक से अधिक लोग पशु पक्षियों को अपने छत पर दाना पानी दे सके। योगीवीर शनि देव मंदिर के महंत बाबा उमाशंकर शर्मा, ब्रह्माकुमारी आश्रम के लीला दीदी, ईशीपुर थाना के ब्रजेश कुमार, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर, वार्ड सदस्य 6 संतोष कुमार, वार्ड 5 प्रतिनिधि बबलू साह, दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक, शिव शिष्य परिवार के कुंदन शर्मा के अलावे कई शिक्षकों को. मिट्टी के बर्तन देकर पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए जागरूक किया गया। अलग-अलग संगठनों के लोगों ने कहा, आंतरिक सेवा की […]