Tag Archives: School me

Noimg

स्कूल में गड़ रहे समरसेबुल बोरिंग का पाइप गिरने से छात्रा गंभीर रूप से चोटिल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : मध्य विद्यालय मौजमाबाद ( बालक ) में वर्ग पंचम की छात्रा सोनाली कुमारी के शरीर पर स्कूल में गड़ रहे समरसेबुल बोरिंग का पाइप गिरने से गंभीर रूप से चोटिल हो गयी. शिक्षक बज्रेश कुमार एक अन्य शिक्षक ने आनन- फानन में बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां बच्ची की स्थिति बिगड़ता देख मायागंज रेफर कर दिया गया.बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन कर सोनाली ट्यूबवेल के पास हाथ धो रही थी. तभी बोरिंग का पाइप गिरकर उसके पीठ पर पड़ा जिससे वह असंतुलित होकर दीवाल की तरफ जा गिरी. ग्रामीण इस घटना को विद्यालय का लापरवाही बता रहा है. बच्ची के पिता मौजमाबाद निवासी रविन्द्र मंडल ने बताया कि बच्ची मायागंज में इलाजरत है.अपराह्न तीन […]

Noimg

स्कूल में घटिया निर्माण होने को लेकर निर्माण कार्य रोका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

इंजीनियर ने कहा संवेदक से होगी बात नवगछिया। सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्य अभी भी दुधारू गाय की तरह है । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर विद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा टाइल्स लगाने के साथ-साथ बेंच डेक्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन सभी कार्य संवेदक के माध्यम से होने के कारण सभी सामग्री घटिया व गुणवत्ताहीन उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ विद्यालय से सामान वापस भी किया जा चुका है। वहीं इस्माईलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं फर्श पर टाइल्स लगाने एवं छत की मरम्मति को लेकर के किए जा रहे कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने के साथ-साथ उदासीनता बढ़ती जा रही है। […]

स्कूल में खाना बनाने के दौरान झूलसी रसोईया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय मधुरापुर ठाकुड़बारी में खाना बनाने के दौरान एक रसोईया का झुलसने से जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे मधुरापुर निवासी नीलम देवी का उपचार प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के प्रधान एवं शिक्षकों पर सवाल उठाए जा रहे है।बताया जाता है की विद्यालय में बच्चे के लिए एमडीएम का खाना बनाने के दौरान झुलसने से जख्मी होने के वावजूद विद्यालय के शिक्षकों ने झुलसी जख्मी रसोईया को न तो अस्पताल भेजा गया न ही किसी प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया ।जिसको लेकर चौक चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।जिसको लेकर मानवता को शर्मसार बताया जा रहा है। DESK 04 […]

स्कूल में खाना बनाने के दौरान झूलसी रसोईया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय मधुरापुर ठाकुड़बारी में खाना बनाने के दौरान एक रसोईया का झुलसने से जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे मधुरापुर निवासी नीलम देवी का उपचार प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के प्रधान एवं शिक्षकों पर सवाल उठाए जा रहे है। बताया जाता है की विद्यालय में बच्चे के लिए एमडीएम का खाना बनाने के दौरान झुलसने से जख्मी होने के वावजूद विद्यालय के शिक्षकों ने झुलसी जख्मी रसोईया को न तो अस्पताल भेजा गया न ही किसी प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया ।जिसको लेकर चौक चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।जिसको लेकर मानवता को शर्मसार बताया जा रहा है। DESK […]

Noimg

स्कूल में पढ़ाई करने गए बच्चे 21 अगस्त से लापता, नहीं मिला अभी तक कोई सुराग, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के औद्योगिक थाना जीरो माइल क्षेत्र अंतर्गत मीराचक से 21 अगस्त को मध्य विद्यालय में पढ़ाई करने दो भाई-बहन एक साथ विद्यालय गए लेकिन बहन तो वापस घर लौट आई, भाई अभी तक लापता है जिसकी तलाश के लिए परिजन काफी मशक्कत कर रहे हैं वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजनों ने औद्योगिक थाना जीरो माइल में इसकी रिपोर्ट भी की है, पुलिस भी छानबीन में जुटी है, गौर तलब हो की लापता बच्चा मीराचक जीरो माइल थाना अंतर्गत सुरेश मंडल का 8 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह आसमानी कलर का शर्ट और ब्लू कलर का पेंट पहन कर अपनी बहन के साथ स्कूल गया था बहन तो घर वापस लौट […]

Noimg

स्कूल में शौचालय निर्माण में अनियमितता की ग्रामीणों ने कमिश्नर से की शिकायत || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी के ग्रामीणों ने महिपाल राजकीय उच्च विद्यालय तीनटंगा करारी के प्रांगण में बन रहे शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और संवेदक के खिलाफ कमिश्नर को आवेदन देकर करवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की महिपाल राजकीय उच्च विद्यालय तीनटंगा करारी के प्रांगण में बन रहे शौचालय निर्माण अच्छे एवं मजबूत हो लेकिन यहां के प्रिंसिपल जातिवाद कर के गांव के हीं एक व्यक्ति से पैसे लेकर शौचालय बनवाने का आदेश दे दिया है। जो व्यक्ति अपने मनमानी से निर्माण कार्य कर रहा है। जिनका निर्माण गुणवत्ता से कोई लेना देना नही है। ग्रामीणों को आशंका है कि भविष्य में कोई जान माल की […]

स्कुल मे मध्यान भोजन बंद होने पर तेज धुप मे स्कुली बच्चों को भोजन के लिए जाना पड रहा घर,हो रही परेशानी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के प्राथमिक मध्य कन्या विद्यालय में गुरुवार से ही स्कुली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बंद होने से स्कुली बच्चों को हो रही परेशानी।। वहीं छात्रा रिमझिम कुमारी ने बताया कि 5 दिनों से हम सभी स्कुल के बच्चों का मध्यान भोजन बंद हो गया हैं। और तेज धुप होने पर मध्यान भोजन के घर जाना पड़त रहा है।साथ ही स्कूल का पंखा भी खराब होने पर तेज धुप के गर्मी से स्कूल मे पढाई कराना पड रहा हैं । गर्मी का मौसम आते ही मोरनिंग स्कूल कर दिया जाता था। स्कुल का शौचालय एवं चापाकल भी खराब होने से तेज धुप मे पानी पिने के लिए बाहर जाना पड रहा हैं।ऐसे […]

नवगछिया : स्कूल में काम कर रहे मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया:नवगछिया थाना के प्रसीडेंसी स्कूल में काम कर रहे मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अनिरूद्ध यादव के पुत्र बंटी यादव हैं। बताया गया बंटी यादव प्रसिंडेंसी स्कूल में मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी दौरान छत पर से हाई वोल्टेज बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया। बिजली का करंट के चपेट में आने के पश्चात घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की […]