Tag Archives: Scorpio me

Noimg

स्कॉर्पियो में शराब होने के संदेह पर एलटीएफ टीम ने किया जिप सदस्य विपिन मंडल से अभद्र व्यवहार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम एलटीएफ टीम नवगछिया द्वारा जिला पार्षद विपिन मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की बाबत जिला पार्षद ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. जिला पार्षद ने मामले से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी अवगत कराया है. जिला पार्षद ने बताया कि वे अपने स्कार्पियो से मकंदपुर चौक से नवगछिया के मील टोला स्थित अपने आवास के पास पहुंचे थे और स्कार्पियो को पार्क कर रहे थे. वे खुद ही वाहन चला रहे थे और वाहन में अकेले थे. तभी एक पुलिसकर्मी आया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए […]

नारायणपुर : स्कार्पियो में बरामद शराब के बोतल का रेपर, ढक्कन, मामले में मालिक होमगार्ड जवान गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: भवानीपुर ओपी क्षेत्र के राजमार्ग 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास गत वर्ष वाहन जॉच के दौरान एक स्कार्पियों से शराब के बोतल का रेपर एवं ढक्कन बरामद मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई रज्जाक अली ने जवानों की मदद से गुप्त सुचना पर स्कार्पियो मालिक खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार निवासी होमगार्ड जवान वशिष्ठ यादव को गिरफ्तार किया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार आरोपित शराब तस्कर को स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा। DESK 04