October 10, 2021
नवगछिया : सैदपुर की माता की महिमा है न्यारी,दूर -दूर से आते हैं श्रद्धालु दर्शन को ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव की माता की छटा काफी निराली है। मैया के दरबार में दूर से दूर से श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर में दर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 1952ई में गोपालपुर थाना के ततकालीन थानाध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे की पहल पर सैदपुर के प्रबुद्ध ग्रामीणों द्वारा किया फूस की झोपड़ी बना कर किया गया था। कहा जाता है कि ततकालीन थानाध्यक्ष को माता ने स्वप्न में यहाँ मंदिर स्थापित कर मूर्त्ति बनाकर पूजा अर्चना करने को कहा। बाद में सैदपुर के ठीठर गोसाईं ने अपनी जमीन माता के मंदिर निर्माण हेतु दान में दी। उसके बाद पक्का भवन बना कर माता की प्रतिमा स्थापित कर हर वर्ष पूजा अर्चना व […]