Tag Archives: sevanivritt hokar

Noimg

सेवानिवृत्त होकर घर लौटे आर्मी जवान‌ का बनियां गांव में किया गया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड के बनियां निवासी स्व बरुण यादव के पुत्र 28 आर्मी एयर डिफेंस रेजीडेन्ट के जावान नायक विजेन्द्र कुमार विद्यार्थी के सेवानिवृत्त होने बाद गांव आगमन पर नवगछिया स्टेशन पर युवाओं के द्वारा गौरव कुमार के नेतृत्व में फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर युवाओं ने भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए. गौरव कुमार ने कहा कि विजेंद्र यादव वर्ष 2005 में सेना में शामिल हुए और निर्विवाद तरीके से देश सेवा की भावना के साथ देश की रक्षा में अपना योगदान दिया . इस अवसर पर गौरव कुमार, सुमन कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव, मो सज्जाद अली, अखिलेश यादव, मो शाबिर अली, मुकेश कुमार यादव, राजबल्ली, मो मुबारक अली, मो रिजवान अली, […]