Tag Archives: Sewaniwrit

नारायणपुर : सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: मंगलवार की रात्रि प्रखंडअंतर्गत सतियारा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र सिंह पर्चाधारी का गंभीर बीमारी से आवास पर निधन हो गया। वह पैंसठ वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद उसने भागलपुर में इलाज करवाते हुए पटना के एम्स में उपचार करवाया जहां डॉक्टर ने नकारात्मक जवाब दिया। घर आने पर मंगलवार की देर रात्रि उनका निधन हो गया। उनके निधन पर भी भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसके साथ ही जदयू के पवन सिंह, मत्स्यजीवी के निरंजन सिंह, कांग्रेस के कुंदन यादव,समाजसेवी मीना शर्मा,मनीष शर्मा सहित कई नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया। महेंद्र सिंह पर्चाधारी दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा भागलपुर […]

नवगछिया : सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक का निधन, इलाके में शोक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखण्ड क्षेत्र के भवानीपुर निवासी शत्रुघ्न झा का निधन सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे लगभग 90 वर्ष के थे. श्री झा ने शिक्षण कार्य की शुरूआत वर्ष 1950 मे बभनगामा उच्च विद्यालय से की थी. वर्ष 1960 में शिव नारायण उच्च विद्यालय बरेटा फ़लका कटिहार में योगदान उन्होंने योगदान दिया और यहीं से 31 जनवरी 1994 को सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त होने के 20 वर्ष बाद तक वे स्थानीय बच्चों को शिक्षित करते रहे. हाल के वर्षों में वे शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. श्री झा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके दो पुत्र वंसीधर झा, एवं मधुसूदन झा , पुत्री पूजन देवी […]

नवगछिया : सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक का निधन, इलाके में शोक||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र के रंगरा चौक प्रखण्ड क्षेत्र के भवानीपुर निवासी शत्रुघ्न झा का आज सोमवार सुबह 7:30 बजे उनके निज स्थान पर निधन हो गया । वे लगभग 90 वर्ष के थे । श्री झा का शिक्षण कार्य 1950 के लगभग शिक्षक के रूप में बभनगामा उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में योगदान दिया था । इसके बाद 1960 में शिव नारायण उच्च विद्यालय बरेटा फ़लका कटिहार में योगदान दिया था और उसी विद्यालय से 31 जनवरी 1994 को सेवानिवृत्त हुए थे । 1994 के बाद उनके पास स्थानीय बच्चों को लगभग 20 वर्षों तक शिक्षा दे रहें थे । हाल ही के कुछ वर्षों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ होनें पर परिवार के साथ रह रहे […]