July 23, 2024
शादी की नियत से एक लड़की के अपहरण का मामला || GS NEWS
अपराधगोपालपुरघटनानवगछियाAMBAनारायणपुर के मधुरापुर गांव से शादी की नियत से एक लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.मामले में पीड़ित मां ने भवानीपुर थाना में कटिहार जिले के आजमनगर निवासी शानू पोद्दार पर लड़की का शादी की नियत से अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है .थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है . AMBA