Tag Archives: Shadi ka

शादी का प्रलोभन देकर लगातार 8 वर्ष से विधवा का किया यौन शोषण ||GS NEWS

नवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पिछले आठ वर्षों से विधवा को शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण किया । पीड़िता के बयान पर नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । जिसमें बिहपुर थाना के मिल्की के आफरीन को नामजद किया है. नवगछिया महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि विधवा महिला एक बच्चे की मां है. आरोपित ने पिछले आठ वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. दो माह पूर्व आरोपित ने शादी कर ली. पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. महिला ने मेडिकल जांच करवाने से इंकार कर दिया. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. […]

Noimg

शादी का झांसा देकर एक युवती का किया यौन शोषण, पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची एएसपी कार्यालय ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक के युवक द्वारा भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गाँव के रहनेवाली एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामले को लेकर भागलपुर एएसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने उसके कार्यालय पहुंची | इस मामले में जमुनिया गाँव की रहनेवाली एक युवती ने भागलपुर एएसपी को लिखित आवेदन देकर कहा है कि तीन माह पुर्व भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक के रहनेवाले आमिर उसमानी के साथ शादी का बातचीत परिजन में लडके के जीजा जीया खान, लडका बहन अफसा उसमानी,के द्वारा नौ सितम्बर को निकाह का तारिख तय होने पर सगुन के तौर पर हमारे पिता 51 हजार रुपये आमिर […]

Noimg

शादी का प्रलोभन देकर पिछले छह माह से एक युवती के यौन शोषण का आया मामला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में शादी का प्रलोभन देकर पिछले छह माह से एक युवती का यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. नवगछिया महिला थाने में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में खरीक थाना के उस्मानपुर के मो शहनवाज को नामजद किया है. पीड़िता ने नवगछिया महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को बतायी कि मो शहनवाज शादी का प्रलोभन देकर पिछले छह माह से यौन शोषण कर रहा था. बुधवार को भी आरोपित केले के खेत में यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया. गांव में पंचायत हुई, पंचायत में मो शहनवाज ने शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता के बयान पर नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

Noimg

शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ युवक ने किया गंदा काम,केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के दादपुर से एक घटना सामने आई हैं । जिसमें एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने महीनों गन्दा काम किया। इस बात का पता तब चला जब वही जब वो नाबालिग बच्ची 6 महीने की गर्भवती हो गयी है, जब नाबालिक लड़की के पेट में दर्द होने लगा तो वह अपने माता पिता को बताई। फिर चिकित्सकों से इलाज हुआ तो पता चला वह 6 महीने की गर्भवती है। फिर सारी सच्चाई सामने आई। युवक उसी गांव का रहने वाला महेंद्र शाह का पुत्र अमित शाह है। जो पार्ट टू में पढ़ाई करते हुए टेंट और मजदूरी का काम किया करता है। उस नाबालिग को युवक ने […]

शादी का प्रलोभन देकर युवक को यूपी से बुलाकर की ठगी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लड़की हुई फरार, स्थानीय लोगों ने सबों को दबोच नवगछिया – शादी का प्रलोभन दे कर यूपी से एक युवक को नवगछिया बुलाकर 70 हजार रुपये ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जगजाहिर तब हुआ जब सोमवार को देर रात मौके से लड़की फरार हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष हंगामा करने लगे और यह देख नया टोला टीचर्स कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने यूपी के एक लड़के के समेत उसकी शादी कराने आये कुल चार लोगों को दबोच कर मामले की सूचना पुलिस को दी है. स्थानीय लोगों ने सबों को नया टोला स्थित सामुदायिक भवन में रखा है. यूपी के इटावा जिले के बिसनी कन्हउपुर निवासी परसुराम कुमार के पुत्र बबलू कुमार ने बताया […]

नवगछिया : शादी का प्रलोभन देकर 50 हजार की ठगी करने के मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी नवगछिया – शादी का प्रलोभन देकर यूपी के एक व्यक्ति से ₹50 हजार की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में भवानीपुर निवासी रामविलास यादव की पत्नी सोनी कुमारी और यूपी के कन्नौज जिले के सैरिक थाना क्षेत्र के कैथई जगदीशपुर निवासी शैलेन्द्र कुमार यादव है. बात सामने आयी है दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने कन्नौज के जय सिंह ठाकुर को उसके पुत्र की शादी करवा देने का प्रलोभन देकर ₹50 हजार की ठगी कर ली थी. इस बात की शिकायत जब जय सिंह ठाकुर ने नवगछिया पुलिस से की तो पुलिस हरकत में आयी और छनबीन कर क्रम में बात […]