Tag Archives: Shadi me

Noimg

शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचे छात्र। दूल्हे के साथ हुए संवाद तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल… || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शादी उत्सव में भागलपुर कला केंद्र के एक कलाकार छात्र पहुंच जाता है। दूल्हा के बगल में बैठकर छात्र यह भी कहते दिख रहा कि आज हॉस्टल में खाना नहीं बना था। तो मैंने सोचा शादी में ही जाकर आज का सुस्वादु भोजन कर लेता हूं। फनी वीडियो प्री प्लान और प्री स्क्रिप्टेड थी। जो वीडियो के तौर पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। वह दोनों किरदार कोई और नहीं है, बल्कि सचमुच दोनों कलाकार हैं। एक कि सच्ची मुच्ची शादी हो रही है दूसरा आंमत्रित है। वहीं कुछ नया करने की चाहत में ये सब […]

शादी में समारोह में पाइप लीकेज से लगी आग, एक फूस का घर जलकर हुआ राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर छः अमरी गांव में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर में पाइप लिक होने से आग लगने से फूस का एक घर समेत अन्य समान जलकर राख हो गया।मुखिया कैलाश मंडल व समाजसेवी रूपेश मंडल ने बताया की मुरारी दास के यहां शादी के बाद बुधवार की सुबह नास्ता बनाने के क्रम में सिलेंडर का पाइप लिक होने से आग लग गई थी। ग्रामीणों के मशक्कत बाद आग पर काबु पाया गया।घटना से कोई हताहत नहीं है।पीड़ीत परिवार ने नारायणपुर सीओ एवं बिहपुर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मुआवजा की मांग की है।वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की राजस्व कर्मचारी द्वारा जॉचोपरांत रिपोर्ट के अनुसार […]