Tag Archives: shahar ke kai

शहर के कई चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था हुई वन वे, प्रशासन को उठानी पड़ रही काफी मशक्कत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ वन वे लागू किया गया है जिसको लेकर कल से ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम लोगों के साथ-साथ शहर के नाम किन लोगों को भी ट्रैफिक रूल लागू करने को लेकर लगातार आग्रह किया जा रहा है तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन होते हुए कचहरी चौक तक आने का रास्ता है जबकि कचहरी से तिलकामांझी जाने के लिए मेडिकल कॉलेज होते हुए जाने की व्यवस्था की गई है वही कई लोग नई व्यवस्था से अनभिज्ञ हैं और लगातार ट्रैफिक पुलिस से पुरानी व्यवस्था के तहत ही जाने की कोशिश करते नजर आते हैं जिस पर पुलिस वालों की ओर से समझा बुझा कर उन्हें नई व्यवस्था को समझाया […]

शहर के कई इलाकों में पानी के लिए मचा हाहाकार, नगर निगम का इस पर नहीं कोई ध्यान // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। गर्मी आते ही लोगों के बीच जल संकट की समस्या गहराने लगी है, शहर के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,भागलपुर नगर निगम वार्ड 50 के पासवान टोला में बोरिंग नही होने के कारण सैकड़ो घरों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जब लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी तो तत्काल मौके पर पहुँच कर उन्होंने खुद क़े कोष से बोरिंग का काम शुरु करवाया। समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे शहर में लोग पानी के लिए परेशान हैं और नगर निगम […]