October 2, 2022
शहर के सभी थाना के एसएचओ के साथ अपराध नियंत्रण हेतु एसएसपी बाबूराम ने किया समीक्षात्मक बैठक ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,शहर के सभी थाना के sho के साथ अपराध नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक की गई।थाना स्तर पर मोहल्ला/ गांव वार अपराधियों की सूची की समीक्षा की गई। सूची को 3 दिन के अंदर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। मुख्यतः आदतन अपराधियों यथा मर्डर, रंगदारी, लूट, डकैती, चोरी, साम्प्रदायिक दंगा भड़काने वाले, बम फेंकने, सार्वजनिक स्थान पर गोली फायर करने, गुंडागर्दी करने वाले अपराधियों के नाम सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया।जिन मौहल्लों या गांव में शून्य अपराधी है, इसका भी उल्लेख करना है। शून्य अपराधी वाले मोहल्लों तथा गांव की थानावार सूची मीडिया को दी जाएगी ताकि आम लोगों को जानकारी हो सके। ताकि अगर थाना की सूची में कोई नाम छूटा हो तो उसको […]