Tag Archives: shahar ke vibhinn

शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला का हुआ नम आंखों से विसर्जन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर /निभाष मोदी भागलपुर,शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन आज किया जा रहा है। प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा मार्ग में मेला लगा हुआ है। अहले सुबह से ही मंदिरों से माता विषहरी और सती बिहुला की प्रतिमा निकल चुकी है और सभी मूर्तियां स्टेशन चौक पहुंचकर लाइन में लगकर विसर्जन घाट की ओर निकल पड़ी है। विसर्जन के रास्ते पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। वही भक्त माता को विदाई दे रहे हैं। विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हर एक चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। जिससे कहीं से भी कोई अप्रिय […]