August 30, 2022
शहर में 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर बड़ा गंगा का जलस्तर, अब खतरे के निशान से महज 28 सेंटीमीटर दूर, लगातार बढ़ रहा पानी ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव हुए जलमग्न, कुछ परिवारों ने छप्पर पर ले ली है शरण तो कुछ लोग पुल पुलिया पर कर रहे गुजर बसर भागलपुर/निभाष मोदी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टिलला कोठी, महादेव सिंह कॉलेज के बगल इवनिंग कॉलेज परिसर में मवेशियों की रखने की हो रही व्यवस्था भागलपुर, सिल्क सिटी के बगल से संचालित बहने वाली गंगा ने अपनी भूमिका और स्वरूप दोनों बदल दिया है । गंगा ने रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है, इस कारण जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न होना शुरू हो गई है । गंगा की लहरों से प्रशासनिक सिस्टम के बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर किए जा रहे हैं सभी दावे पूर्णरूपेण ध्वस्त दिख रही है ।गंगा […]