Tag Archives: Shahbad me

Noimg

शाहाबाद गाँव में एक नबालिक युवक व नबालिक युवती को प्रेम करते पकड़े जाने पर गाँव वालों ने हनुमान मंदिर में दोनों कि रचाई शादी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गाँव में एक नबालिक युवक व एक नबालिक युवती को प्रेम करते रंगेहाथ पकड़ेने पर ग्रामीणों ने गाँव के हनुमान मंदिर में रचाई शादी| वही ग्रामीणों ने बताया कि नबालिकौ युवक गौरव कुमार एंव नबालिक युवती सिन्धु कुमारी दोनों मिलकर छुपछुप कर प्रेम करते थे| दोनों के घरवालों को सुचना देने पर दोनों को समझाने पर एक भी बात नहीं मानने पर गाँव वालों ने दोनों को प्रेम करते रंगेहाथ पकड लिया गया और दोनों नबालिक युवक एंव नबालिक युवती को गाँव के हनुमान मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी रचाई ग गई है| इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर गाँव के लोगों से चंगुल से छुडाकर थाना […]