Tag Archives: Shahidon duwara

पुलवामा : शहीदों युवाओं द्वारा भावपूर्ण नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- 14 फरवरी का दिन जम्मू-कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. तीन बरस बीतें, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं,जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले  के लेथपोरा में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले में घुसकर विस्फोटकों से लदी कार टकरा दी थी. इसके बाद सीआरपीएफ की बस में धमाके से देश दहल गया था! पुलवामा हमले के शहीदों के सम्मान में श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा साईंनगर सहौरा के समीप वीर शहीद अखिलेश यादव के सम्मारक स्थल पर शहीदों के सम्मान में कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी […]