Tag Archives: Shahjadpur panchayat ke

शहजादपुर पंचायत में सब्जी फसल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर डुबा, किसान परेशान || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में लगभग दौ सौ एकङ से अधिक जमीन पर लगे सब्जी का फसल गंगा का जलस्तर बढ़ने पर डुबने से किसान परेशान है. किसान चरितर मंडल, चन्द्रदेव मंडल, संजय मंडल सहित अन्य ने बताया कि कर्ज लेकर कद्दु, करेला, परबल सहित अन्य तरह की सब्जी लगाया था जो फूल बाती देने पर हुआ कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से फसल डुबने लगा.सब्जी फसल में पानी रहने पर फसल बर्बाद हो जाता। कर्ज महाजन से लेकर खेती किया और फसल देखकर परेशानी से चिंतित हो गया.पंचायत के मुखिया कैलाश भारती ने नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर जानकारी दिया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत करें […]

शहजादपुर पंचायत के पच्चीस घर में घुसा गंगा का पानी  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :_ प्रखंड के शहजादपुर पंचायत में गंगा के बढ़ोतरी के कारण रंजीत, मंडल कारे , महेन्द्र मंडल ,सुनील मंडल ,निर्मला देवी सहित कुल पच्चीस घर में गंगा का पानी घर में घुसा. मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि लगातार पानी के बढ़ोतरी के कारण गंगा का पानी बुधवार के रात्रि लोगों के घर में घुसा.उधर दुधैला पंचायत दुधैला 1 में भी करीब पचास घर गंगा का पानी प्रवेश कर गया है.ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि अब प्रशासन के तरफ से मदद नहीं मिलेगा तो आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.उधर मुखिया कैलाश कुमार मंडल ने बताया कि शुक्रवार को अंचलाअधिकारी से मिलकर सरकारी प्रावधान के तहत मदद का माँग करूंगा. DESK 04