Tag Archives: Shahpur diyara

Noimg

शाहपुर दियारा बजरंगवली स्थान में आयोजित हुआ अखंड रामधुन संकीर्तन, एक सौ आठ कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK20250

नारायणपुर : शाहपुर दियारा बजरंगवली स्थान के परिसर में सोमवार को अखंड रामधुन संकीर्तन के अवसर पर एक सौ आठ कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। आयोजन समिति के प्रमोद कुमार आजाद ने बताया कि शोभायात्रा शाहपुर दियारा से प्रारंभ होकर सिलिंग दियारा होते हुए बड़ी गंगाघाट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगाजल भरा गया। इसके बाद शोभायात्रा चौहद्दी दियारा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां पंडितों द्वारा कलश स्थापना सह पूजन किया गया। पूजा के बाद अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर खंतर मंडल, अशोक मंडल, मंगली मंडल, प्रमोद कुमार, हीरा मंडल, हजारी मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। DESK2025