Tag Archives: shahpur me

नारायणपुर : शाहपुर में विधायक जनता से हुए रूबरू, की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गॉव में शुक्रवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र जनता से रूबरू हुए और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी मंडल के आवास पर बैठक कर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत जिला प्रभारी सह विधायक ने बूथ संख्या 46,47,48,49,50 के पॉचो बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख के साथ चर्चा किया साथ ही शाहपुर चौहद्दी के आमलोगों से रूबरू होकर जन समस्याओं को सुना मौके पर समाजसेवी टिंकु मंडल ने नाथबाबा से लेकर अरुण मंडल के घर तक जलजमाव की समस्या को लेकर नाला एवं सड़क निर्माण कराने, मध्य विद्यालय चौहद्दी से लेकर रमण सिंह घर तक पक्की सड़क का मॉग के साथ ज्ञापन सोंपा […]

नारायणपुर : साहपुर में संदिग्ध संदिग्ध अवस्था में किशोरी की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के बलाहा,रायपुर,नारायणपुर,मधुरापुर एवं शाहपुर चौहद्दी में डायरिया पॉव पसार चुका है।क्षेत्र में लगभग एक सौ बच्चे बुजुर्ग महिला पुरूष डायरिया से पीड़ीत है। बीमारी से ग्रसित मरीज पीएचसी नारायणपुर समेत प्राइवेट अस्पताल मधुरापुर बाजार एवं बेगूसराय व भागलपुर में इलाज करवा रहे हैं। मध्य विद्यालय साहपुर की छठी कक्षा की छात्रा डायरिया से पीड़ीत थी जिसकी संदिग्ध अवस्था में सोमवार को मौत हो गया।इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है।लेकिन इस बात की चर्चा क्षेत्र में है कि डायरिया से मौत हुआ है।लालो दास बताता है कि पुत्री डायरिया से पीड़ित होने पर ग्रामीण चिकित्सक से उपचार हो रहा था लेकिन नहीं बची। पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार बिधार्थी ने बताया की शाहपुर में डायरिया […]

नारायणपुर : शाहपुर में ट्रासफार्मर जला,दो हजार क़ी आबादी प्रभावित|| GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के महावीर मंदिर चौक शाहपुर में गुरुवार की रात्री ट्रांसफरमर जलने से दो हजार की आबादी प्रभावित हुआ है ग्रामीण टिंकू मंडल ने बताया कीट्रॉसफर्मर जलने से वार्ड संख्या 3,4,5 के उपभोक्ता गर्मी के साथ अंधेरे में है विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष टिंकू मंडल ने इस समस्या को सोशल . मीडिया के माध्यम से विद्युत विभाग तक पहुंचाया और बताया कि विद्युत विभाग के जेई को फोन किया गया लेकिन रिसीव नहीं किया।इस बारे में विद्युत विभाग के जेई विकास कुमार से पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. DESK 04