Tag Archives: Shankar jwelars me

Noimg

शंकर ज्वेलर्स में दीवाल काट चोरों ने उड़ाये नकद व आभूषण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर बाजार स्थित शंकर ज्वेलर्स में दो नवंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवाल काट कर नकद व आभूषण की चोरी करने का मामला सामने आया है।चोरों ने पूरव दिशा से पेड़ के बगल से दीवाल काट दिया और दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी व काउंटर का ताला तोड़कर कर आठ हजार नकद व बेरासी (82 ) हजार के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी की। गुरुवार की सुबह दुकानदार कन्हैया कुमार आया तो देखा समान बिखरे पड़े है। इसकी सूचना रेल पुलिस को दिया। वहीं सूचना पर प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी मौके पर पहुंचे और पड़ताल किया।वहीं बताया की आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक […]