Tag Archives: Shanti purvak

मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर नवगछिया SDM नें किया दंडाधिकारी को तैनात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मुहर्रम में शांति पूर्वक संपन्न करने को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने दंडाधिकारी ने तैनात किया। भवानीपुर ओपी में 11 जगहाें दंडाधिकारी को तैनात किया। बिहपुर थाना में 20 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया। झंडापुर ओपी में 10 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात किया गया। खरीक थाना में 12 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। नवगछिया थाना में 10 स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया। परवत्ता में तीन स्थानों, कदवा में दो स्थानों, गोपापुर में 17 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात किया गया। इस्माइलपुर थाना में तीन स्थानों, रंगरा में आठ स्थानों पर, ढोलबज्जा में एक स्थानों में दंडाधिकारी को तैनात किया गया। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। DESK 04

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाने में आयोजित // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाना में आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व पूजा समिति के लोग मौजूद थे। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार के अग्नेयाशस्त्र व घातक हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी। कोई भी ऐसा आचरण नहीं किया जायेगा जिससे किसी सम्प्रदाय विशेष की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचे। बीना किसी अनुमति के कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जायेंगे। विधि व्यवस्था की समस्या होने पर संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। DESK 04 B

रंगरा : शांति पूर्वक संपन्न हुआ दुर्गा पूजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तमाम दुर्गा मंदिरों की प्रतिमा विसर्जित कर दी गई। विसर्जन के दौरान माता के जय घोष से पूरा इलाका गूंज उठा। माता के भक्तों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक नम आंखों से विदा किया ।रंगरा दुर्गा स्थान की प्रतिमा कलबलिया धार में, तिनटंगा दियारा  स्थित झल्लू दास टोला मंदिर की प्रतिमा गंगा नदी में. , कुमादपुर की प्रतिमा रेलवे पोखर में, मसुदनपुर वैसी की प्रतिमा कोशी नदी में   विसर्जित कर दी गई।  विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह जगह पर प्रशासनिक स्तर पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।इसके साथ ही दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो गया।  DESK 04