Tag Archives: Sharab ke nashe

Noimg

नशे में हंगामा कर रहे युवक के जेब से चार जिंदा पिस्टल की ग़ोली बरामद || GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियापुलिसबिहपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर एएलटीएफ सिकंदर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर थाना क्षेत्र के कबुतरा स्थान के समीप छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। इस बाबत एएलटीएफ प्रभारी सिकंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार है जो अक्सर शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करता है। वही उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब से चार जिंदा पिस्टल की गोली भी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियूक्त को झंडापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। अभियूक्त के विरुद्ध मामले को लेकर झंडापुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। AMBA

Noimg

शराब के नशे में हंगामा व मारपीट करते अभियुक्त गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाबिहपुरमारपीटAMBA0

नवगछिया। विगत 18 जुलाई संध्या करीब छह बजे डायल 112 को सूचना मिली कि बिहपुर थाना अंतर्गत ग्राम गौरीपुर में सुमन कुमार पिता रामचंद्र मंडल शराब के नशे की हालत में अपने परिवार व घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर अभियूक्त सुमन कुमार को गिरफ्तार कर बिहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। मामले को लेकर अभियूक्त के भाई सागर कुमार पिता रामचंद्र मंडल के लिखित आवेंदन के आधार पर बिहपुर थाना कांड संख्या 242/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। AMBA