Tag Archives: sharab Taskar

Noimg

शराब तस्कर सहित तीन पियक्कड़ गिरफ्तार ,9लीटर शराब के साथ ग्लेमर बाइक जब्त || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर।  मंगलवार की शाम  छापेमारी के क्रम में बिहपुर पुलिस की वाहन रामनागर सोनवर्षा बांध पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही बाइक सवार कुछ युवक भागाने लगे। कुछ दूरी पर पुलिस ने भाग रहे नशे में  धुत्त युवक को पकड़ लिया।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार शराबी राकेश चौधरी साकिन छोटी कठेला, थाना खरीक, मो मुन्ना एवं मो रजी अली दोनो  साकिन विक्रमपुर दोनो थाना-बिहपुर। जब तीनों से सख्ती से पूछताछ किया गया उसी आधार पर उन्हे शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर सुमन कुंवर  साकिन सोनवरषा को एक हीरो ग्लेमर और कुल 09 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं इस छापेमारी में बजरा प्रभारी भी मौजूद थे। DESK 04

Noimg

शराब तस्कर जगदीशपुर पुलिस को हर बार चकमा देकर भागने में रहती है सफल और चढ़ जाती है बाईपास पुलिस के हत्थे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। जगदीशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब झारखंड से दुमका के रास्ते भागलपुर लाया जा रहा है। जगदीशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफिया का पीछा किया। लेकिन शराब माफिया भागने में सफल रहा। शराब माफिया के बारे में बाईपास थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार को जानकारी दी गई बाईपास थाने की पुलिस ने 10 कार्टून विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर और गाड़ी को जगदीशपुर थाना तथा बाईपास टीओपी थाना के बॉर्डर पर ही धर दबोचा। पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो रॉयल ब्रांड के दस कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की पुलिस ने मौके से शराब […]

नारायणपुर : शराब तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

नारायणपुरबिहारDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के बापु द्वार चौक के नजदीक पुर्वी समपार के पास से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे शराब तस्कर नारायणपुर निवासी सलाहुद्दीन अली को थाना प्रभारी रमेश कुमार साह के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान कर्ता अनि राहुल कुमार,सअनि मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बलों की मदद से गिरफ्तार किया.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर को स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में कोर्ट से जेल भेजा जाएगा. DESK 04 B