Tag Archives: Sharadh karam me

Noimg

श्राद्ध कर्म का भोज खाने के दौरान हुए विवाद के बाद शराब के नशे में दबंगों ने की फ़ायरींग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दहशत का माहौल नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव में गुरुवार रात करीब 11 बजे श्राद्ध कर्म का भोज खाने के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद आधी रात को शराब के नशे में दबंगों द्वारा अमरपुर गांव में फ़ायरींग कर दहशत फैलाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर गांव निवासी स्व रामाशीष सनगही के श्राद्ध कर्म का भोज था। गुरुवार रात अंतिम भोज में उनके दरवाजे पर ग्रामीण भोजन कर रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे अमरपुर निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ माटो, बमबम कुमर, अवधेश सनगही उर्फ डोमा शराब के नशे में भोजन करने बैठा जहां सामने पत्ता रखने के बाद अकारण लोगों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। […]